ब्रेकिंग न्यूज

देह व्यापार का भंडाफोड़, पति-पत्नी चला रहे थे घर से सेक्स रैकेट


वाराणसी  में पुलिस ने एक बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। आरोप है कि एक पति-पत्नी अपने ही घर से अवैध सेक्स रैकेट का संचालन कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया।छापेमारी के दौरान मौके से एक युवती और दो युवक आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह रैकेट काफी समय से संचालित हो रहा था।पुलिस अधिकारियों के अनुसार घर को ठिकाने के रूप में इस्तेमाल कर बाहर से लोगों को बुलाया जाता था। मामले में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फरार आरोपी पति की तलाश जारी है।फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं