सड़क पर झगड़े से खुला बड़ा राज, अलीगढ़ में दो होटलों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
लखनऊ अलीगढ़ शहर में सड़क पर दो युवतियों के बीच हुई मारपीट ने एक बड़े अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश कर दिया। मामूली विवाद से शुरू हुआ यह मामला पुलिस जांच में सेक्स रैकेट के खुलासे तक जा पहुंचा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शहर की एक व्यस्त सड़क पर दो युवतियों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हुई। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। थाने में पूछताछ के दौरान युवतियों ने अपने काम और ठिकानों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में युवतियों ने बताया कि वे शहर के दो नामी होटलों में अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और बताए गए होटलों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान दोनों होटलों से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह एक संगठित सेक्स रैकेट का मामला प्रतीत हो रहा है। जो लंबे समय से गुपचुप तरीके से संचालित किया जा रहा था। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं