ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में मकर संक्रांति अवकाश की तिथि में परिवर्तन


लखनऊ उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार मकर संक्रांति के अवसर पर घोषित सार्वजनिक अवकाश की तिथि में परिवर्तन किया गया है। पूर्व में यह अवकाश 14 जनवरी 2026 को निर्धारित था, जिसे अब बदलकर 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) कर दिया गया है।शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 15 जनवरी 2026 को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। संबंधित विभागों, कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों को संशोधित तिथि के अनुसार अवकाश मान्य करने के निर्देश दिए गए हैं।यह जानकारी आम जनमानस के लिए जारी की गई है ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कोई टिप्पणी नहीं