ब्रेकिंग न्यूज

31 जनवरी तक प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा माह’, सीएम योगी ने यातायात नियमों के पालन की अपील की


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी तक पूरे प्रदेश में ‘सड़क सुरक्षा माह’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सड़कों को सभी के लिए सुगम और सुरक्षित बनाना है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है।बल्कि यह हर नागरिक के सहयोग से ही संभव है। पुलिस जहां यातायात नियमों को कड़ाई से लागू करेगी  वहीं आमजन की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है। यह अभियान हमारे परिवारों और भविष्य की सुरक्षा का संकल्प है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास जताया कि प्रदेशवासी यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने जैसे नियमों को गंभीरता से अपनाने की अपील की।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों, अभियानों और नियमों के सख्त अनुपालन के माध्यम से प्रदेश की सड़कों को और अधिक सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं