हॉरर किलिंग-बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाए पिता
एटा जिले में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया हैं। जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। इसी दौरान परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर ईंट और खुरपी से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना थाना जैथरा के गढ़िया सुहागपुर गांव की है। जहां रहने वाला अशोक दिल्ली में ट्रांसपोर्ट का ट्रक चलाने का काम करता था। उसकी 5 बेटियां और 2 बेटे हैं। बहनों में मृतका चौथे नंबर की बेटी थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को उसकी बारात आने वाली थी। उससे पहले ही प्रेमी दीपक रात के 8 बजे उसके घर मिलने पहुँच गया। इसी बीच लड़की के पिता अशोक ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर पिता का ख़ून खौल उठा और उसने परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी। अशोक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर ईंट से दीपक और शिवानी के सिर ईंट से कुचल दिए और गले में खुरपी से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने इलाहाबाद में आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी भी कर ली थी। लेकिन परिजनों को उनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था। प्रेमी पहले भी कई बार लड़की को भगाकर नोएडा ले गया था। जिसके वजह से परिजन उनसे बेहद नाराज़ थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया कि थाना जैथरा क्षेत्रान्तर्गत प्रेम प्रसंग के चलते एक ही समुदाय के एक युवक द्वारा एक युवती के घर मिलने जाने पर युवती के परिजनों द्वारा युवक व युवती के साथ मारपीट की गयी जिसमें युवती की मौके पर मृत्यु तथा युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है। पुलिस द्वारा तत्काल घायल युवक को उपचार हेतु सीएचसी जैथरा भेजा जहां से उसे उच्च चिकित्सा हेतु जिला चिकित्सालय एटा लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है। प्रकरण में दोनों शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए, मृतका के परिजनों को अभिरक्षा में लेकर, परिजनों से पूछताछ सहित थानास्तर से अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

कोई टिप्पणी नहीं