ब्रेकिंग न्यूज

प्रयागराज में फर्जी BAMS डिग्री रैकेट का भंडाफोड़


लखनऊ  । स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने प्रयागराज में फर्जी BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। कार्रवाई के दौरान STF ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जो लंबे समय से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार कर देश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई कर रहा था।STF के अनुसार आरोपी फर्जी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के नाम पर BAMS की नकली डिग्रियां, मार्कशीट और पंजीकरण प्रमाणपत्र तैयार करता था। इन डिग्रियों के बदले अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूले जाते थे। जांच में सामने आया है कि कई लोग इन फर्जी डिग्रियों के सहारे खुद को आयुर्वेदिक चिकित्सक बताकर इलाज भी कर रहे थे‌।जिससे आम जनता के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ हो रहा था।छापेमारी के दौरान STF ने बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां, मोहरें, लैपटॉप, प्रिंटर और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कई राज्यों में अपने नेटवर्क के सक्रिय होने की बात कबूल की है। STF का मानना है कि इस रैकेट से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। एसटीएफ अधिकारियों  ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अब तक कितने लोगों को फर्जी BAMS डिग्रियां जारी की गईं और वे कहां-कहां प्रैक्टिस कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं