15 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी से मिलने के लिए परिजनों को दवा खिलाकर सुलाया, युवक पर FIR
गोरखपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।जहां 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से मिलने के लिए परिजनों के खाने में नींद की दवा मिलाकर उन्हें सुला देती थी। इसके बाद वह रात के समय घर से निकलकर कई घंटों तक युवक के साथ रहती थी।परिजनों के अनुसार 22 वर्षीय युवक ने नाबालिग छात्रा का इस कदर माइंड वॉश कर दिया था कि वह उसकी हर बात मानने लगी। काफी समय तक रात में बेटी के गायब रहने से मां-पिता को शक हुआ। एक दिन उन्होंने सोने का नाटक किया और रात में बेटी का पीछा किया। इस दौरान छात्रा को युवक के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया गया।घटना के बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों की मौजूदगी में पंचायत भी हुई, लेकिन इसके बावजूद नाबालिग लड़की और युवक का मिलना-जुलना बंद नहीं हुआ। अंततः पिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक के खिलाफ गुलरिहा थाने में लिखित शिकायत दी।शिकायत के आधार पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस जब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची। तब तक वह फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पेंट-पॉलिश का काम करता है। युवक और नाबालिग छात्रा दोनों निषाद समाज से हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं