यूपी पुलिस को 'स्कॉच अवार्ड' से किया गया सम्मानित
लखनऊ यूपी पुलिस को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड मिला है। यह सम्मान नई दिल्ली में आयोजित 105वें स्कॉच समिट के दौरान दिया गया। यूपी पुलिस को यह अवार्ड महाकुंभ-2025 के दौरान तैयार किए गए ICCC (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) और सोशल मीडिया सेंटर की खास पहल के लिए दिया गया है।यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की जान बचाने का अनोखा तरीका अपनाया है।मेटा के साथ मिलकर शुरू की गई सुसाइडल अलर्ट सिस्टम के जरिए आत्महत्या से जुड़ी पोस्ट या संकेत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ जाती है।इस तकनीक की मदद से समय रहते कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इसी नवाचार के चलते यूपी पुलिस को वर्ष 2025 के लिए स्कॉच अवार्ड (गोल्ड कैटेगरी) से सम्मानित किया गया।खास बात यह है कि यूपी पुलिस इस तरह का प्रयोग करने वाली दुनिया की पहली पुलिस एजेंसी बन गई है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सीधे आम लोगों की सुरक्षा कर रही है।योगी सरकार की स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीक के बेहतर इस्तेमाल का असर अब साफ दिखाई देने लगा है। यूपी पुलिस को टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए इस कार्यक्रम में दो अलग-अलग अवार्ड भी मिले हैं।स्कॉच अवार्ड की 2 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मान पाने वाली यूपी पुलिस इस समय देश की इकलौती पुलिस फोर्स बन गई है।यह उपलब्धि न सिर्फ यूपी पुलिस के लिए गर्व की बात है। बल्कि यह भी दिखाती है कि योगी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को नई तकनीक के जरिए और मजबूत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं