ब्रेकिंग न्यूज

जी-राम-जी कानून से 185 दिन काम की गारंटी,पंचायत चुनाव तय समय पर : ओपी राजभर


सुलतानपुर प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को सिविल लाइन स्थित डाक-बंगला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (जी-राम-जी कानून-2025) को ग्रामीण अर्थव्यवस्था की आधारशिला बताया।उन्होंने कहा कि कानून के तहत 100 दिन का काम बढ़ाकर 125 दिन किया गया है।खेती व संबद्ध कार्यों के लिए 60 दिन आरक्षित हैं।इस तरह कुल 185 दिन रोजगार की गारंटी मिलेगी।काम का भुगतान सात दिन में होगा,देरी पर ब्याज सहित भुगतान किया जाएगा।ओपी राजभर ने विपक्ष,खासकर कांग्रेस पर तथ्यों के बिना जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। एसआईआर को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में मृत मतदाताओं की पहचान हुई है और कानूनन कार्रवाई चल रही है। कोडीन प्रकरण पर उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी,प्रदेश में अपराधियों के लिए शून्य सहनशीलता है।पंचायत चुनाव पर प्रभारी मंत्री ने दो टूक कहा कि चुनाव तय समय पर ही कराए जाएंगे।ओवैसी के बयान पर तंज कसते हुए उन्होंने इसे भ्रम फैलाने वाला बताया।प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने की। इस दौरान शहर विधायक विनोद सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह,एलएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक राजेश गौतम,भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,सुभासपा जिला अध्यक्ष विनीत सिंह,ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह,डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला,घनश्याम चौहान,भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी विजय त्रिपाठी,आलोक आर्या,संदीप सिंह,विवेक सिंह,आशीष सिंह,रीना जायसवाल,बृजेश वर्मा,राहुल भान मिश्रा समेत भाजपा-सुभासपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं