ब्रेकिंग न्यूज

BLO भी अपलोड कर सकेंगे मतदाताओं के प्रमाण पत्र


लखनऊ उत्तर प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को मतदाताओं के लिए और सरल बनाते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है।वर्ष 2003 की मतदाता सूची में रिकॉर्ड न मिलने वाले 1.04 करोड़ मतदाताओं को अब नोटिस जारी किया जाएगा। इन मतदाताओं को राहत देने के लिए आयोग ने बूथ लेवल आफिसर (BLO) को ‘बीएलओ एप’ के माध्यम से मतदाताओं के प्रमाण पत्र अपलोड करने का अधिकार दे दिया है।जिससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।SIR के दौरान प्रदेश में करीब 1.04 करोड़ मतदाताओं के रिकॉर्ड वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिल सके हैं। ऐसे मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग अब इन्हें नोटिस जारी करने जा रहा है। यह नोटिस BLO मतदाताओं के घर जाकर सौंपेंगे। नोटिस मिलने के बाद मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 13 अभिलेखों की सूची में से किसी एक प्रमाण पत्र को उपलब्ध कराना होगा।नोटिस के समय ही यदि BLO को आप प्रमाण पत्र उपलब्ध करा देंगे और BLO उसे एप पर तत्काल अपलोड कर देंगे तो मतदाताओं की दौड़ बच जाएगी। इसके बाद मतदाताओं को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं