ब्रेकिंग न्यूज

थाने में कोई मजाक नहीं चल रहा है-टाइम पास मत कीजिए- IG ने 4 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड


 झांसी में IG आकाश कुलहरि की सख्त कार्रवाई से इन दिनों पुलिस विभाग चर्चा का विषय बना हुआ हैमऊरानीपुर थाने के निरीक्षण के दौरान IG ने मिशन शक्ति केंद्र में तैनात प्रभारी और महिला सिपाहियों को लापरवाही और असंतोषजनक जवाब देने पर पहले जमकर फटकार लगाई फिर तुरंत निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

पूरी कार्रवाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है
11 दिसंबर को IG अचानक मऊरानीपुर थाने पहुंचे उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र में तैनात प्रभारी और 2 महिला सिपाहियों से कार्यप्रणाली रिकॉर्ड और महिला सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर सवाल किएलेकिन तीनों कोई भी सवाल का सही या संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं इससे IG भड़क गए उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि थाने में कोई मजाक नहीं चल रहा है यहां बैठकर टाइम पास मत कीजिए इसके तुरंत बाद उन्होंने तीनों को निलंबित करने का आदेश दे दियाइसके बाद IG ने झांसी SSP ऑफिस का निरीक्षण कियावहां रिकॉर्ड चेक करते समय उन्हें कई गड़बड़ियां मिलींखासकर टीए-डीए में की गई अनियमितताओं पर वे नाराज हो गए जांच के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि फाइलों और खर्चों में पारदर्शिता नहीं रखी गई इस पर IG ने SSP ऑफिस के एकाउंटेंट को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दियानिरीक्षण के दौरान एक फरियादी ककरबई थाना क्षेत्र से 100 किमी दूर से SSP ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंचा उसकी परेशानी सुनकर IG नाराज हो गए उन्होंने तुरंत ककरबई थानेदार को फोन किया और जोरदार फटकार लगाईIG ने कहा कि क्या वजह है कि फरियादी को 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस तक आना पड़ा थाने में उसकी बात क्यों नहीं सुनी गईउनकी यह डांट भी वीडियो में कैद हो गई जो तेजी से वायरल हैपूरी सख्त कार्रवाई और फटकार के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा तेज हो गईलोग IG की सख्ती की तारीफ कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं