थाने में कोई मजाक नहीं चल रहा है-टाइम पास मत कीजिए- IG ने 4 पुलिसकर्मी किए सस्पेंड
झांसी में IG आकाश कुलहरि की सख्त कार्रवाई से इन दिनों पुलिस विभाग चर्चा का विषय बना हुआ है।मऊरानीपुर थाने के निरीक्षण के दौरान IG ने मिशन शक्ति केंद्र में तैनात प्रभारी और महिला सिपाहियों को लापरवाही और असंतोषजनक जवाब देने पर पहले जमकर फटकार लगाई फिर तुरंत निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
पूरी कार्रवाई का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।11 दिसंबर को IG अचानक मऊरानीपुर थाने पहुंचे। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र में तैनात प्रभारी और 2 महिला सिपाहियों से कार्यप्रणाली रिकॉर्ड और महिला सुरक्षा संबंधी गतिविधियों पर सवाल किए।लेकिन तीनों कोई भी सवाल का सही या संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। इससे IG भड़क गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि थाने में कोई मजाक नहीं चल रहा है यहां बैठकर टाइम पास मत कीजिए। इसके तुरंत बाद उन्होंने तीनों को निलंबित करने का आदेश दे दिया।इसके बाद IG ने झांसी SSP ऑफिस का निरीक्षण किया।वहां रिकॉर्ड चेक करते समय उन्हें कई गड़बड़ियां मिलीं।खासकर टीए-डीए में की गई अनियमितताओं पर वे नाराज हो गए। जांच के दौरान उन्हें यह भी पता चला कि फाइलों और खर्चों में पारदर्शिता नहीं रखी गई। इस पर IG ने SSP ऑफिस के एकाउंटेंट को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।निरीक्षण के दौरान एक फरियादी ककरबई थाना क्षेत्र से 100 किमी दूर से SSP ऑफिस अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। उसकी परेशानी सुनकर IG नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत ककरबई थानेदार को फोन किया और जोरदार फटकार लगाई।IG ने कहा कि क्या वजह है कि फरियादी को 100 किलोमीटर दूर SSP ऑफिस तक आना पड़ा। थाने में उसकी बात क्यों नहीं सुनी गई।उनकी यह डांट भी वीडियो में कैद हो गई। जो तेजी से वायरल है।पूरी सख्त कार्रवाई और फटकार के वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा तेज हो गई।लोग IG की सख्ती की तारीफ कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं