ब्रेकिंग न्यूज

जमीन के लालच में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का बनवाया डेथ सर्टिफिकेट


संभल जिले से एक अजीब मामला सामने आया है जो कि सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही को उजागर करता है।दरअसल सरकारी दस्तावेजों में एक जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है।अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए पीड़ित व्यक्ति हाथ में तख्ती लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।पूरा मामला कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर का है। यहां रहने वाले तेजपाल को ब्लॉक स्तर के सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिया गया और बाकायदा उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया।जब तेजपाल को इस बारे में जानकारी हुई। तो उसके होश उड़ गए.पीड़ित तेजपाल का आरोप है कि उसकी पत्नी ने 12 बीघा जमीन हड़पने के लालच में अपने प्रेमी और कुछ ब्लॉक कर्मचारियों की कथित सांठगांठ से उसे कागजों में मृत घोषित करवा दिया। तेजपाल का कहना है कि वह पूरी तरह जीवित है। लेकिन इसके बावजूद सरकारी रिकॉर्ड में उसे मृत दिखाया जा रहा है।खुद को जिंदा साबित करने के लिए तेजपाल हाथ में ‘मैं जिंदा हूं साहब’ लिखी तख्ती लेकर ब्लॉक कार्यालय, तहसील और अन्य सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।पीड़ित का कहना है कि उसने इस मामले को लेकर जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और न ही उसे सरकारी रिकॉर्ड में जीवित घोषित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं