सुल्तानपुर में अपहरण के कुछ ही घंटों बाद मासूम सकुशल बरामद
सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। तेजी से की गई कार्रवाई के परिणामस्वरूप मात्र कुछ ही घंटों बाद मासूम बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह स्वयं चांदा थाने पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण जैसे गंभीर अपराध में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आरोपी के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थाना पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और सतर्कता की सराहना की।मासूम के सकुशल मिलने की सूचना के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और पुलिस की तत्परता पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह का आभार जताया। परिजनों ने कहा कि समय रहते पुलिस की तेज कार्रवाई न होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।पुलिस टीम आरोपी की पृष्ठभूमि, अपहरण के कारण और अन्य पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं