यूपी पुलिस में 32,679 पदों पर सीधी भर्ती, विज्ञप्ति जारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती–2025 के अंतर्गत कुल 32,679 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक स्वीकार किए जाएंगे।भर्ती बोर्ड के अनुसार आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। OTR पंजीकरण के बिना कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकेगा। यह व्यवस्था आवेदन प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तेज बनाने के उद्देश्य से लागू की गई है।इस भर्ती अभियान के तहत आरक्षी नागरिक पुलिस के साथ-साथ समकक्ष पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदों का वर्गवार, श्रेणीवार और जनपदवार विवरण, आरक्षण व्यवस्था, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक मानक, शारीरिक दक्षता परीक्षा , लिखित परीक्षा तथा चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में उपलब्ध कराई जाएगी।भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि OTR में अभ्यर्थी को अपनी मूल जानकारी, शैक्षणिक विवरण और पहचान संबंधी जानकारी एक बार दर्ज करनी होगी। इसके बाद उसी पंजीकरण के माध्यम से भविष्य की सभी भर्तियों में आवेदन किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि OTR पंजीकरण करते समय सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें।प्रदेश में पुलिस विभाग में यह अब तक की बड़ी भर्तियों में से एक मानी जा रही है। इससे न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर भी प्राप्त होगा। लंबे समय से भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों में इस घोषणा के बाद उत्साह देखा जा रहा है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आवेदन करने से पहले पूरी विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक पढ़ें पात्रता की जांच करें और अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करने की सलाह दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं