मुठभेड़ में हत्या का मुख्य अभियुक्त घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुलतानपुर थाना कूरेभार क्षेत्र में एक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी कूरेभार में भर्ती कराया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 30 दिसम्बर 2025 को थाना कूरेभार पर सूचना मिली कि एक गांव में एक लड़की की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीमों द्वारा की गई कार्रवाई में एक अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा अभियुक्त फरार हो गया।30/31 दिसम्बर 2025 की रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार मुख्य अभियुक्त धनजई धनजई मोड़ की ओर से थाना कूरेभार की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसी दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लग गई।घायल अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी कूरेभार ले जाया गया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं