ब्रेकिंग न्यूज

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अनंत वर्मा ने मारी बाजी


सुल्तानपुर शुक्रवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज  में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब ने किया। जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 2025 मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक  जटा शंकर यादव तथा संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज  विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

जिला विज्ञान क्लब  के जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का संचालन तथा संरचनात्मक सहयोग जी आई सी  के प्रवक्ता राय साहब यादव ने किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में विभिन्न 37 विद्यालयों के 100 विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान का रू 5000, द्वितीय स्थान का रु 3000, तृतीय स्थान का रु 2000 तथा दो रु 1000– ₹1000 के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।मुख्य अतिथि जटा शंकर यादव ने छात्रों को विज्ञान के चुनौती तथा इसे जीवन शैली में अपनाने के लिए मार्गदर्शन किया। नई टेक्नोलॉजी से अवगत कराते हुए बहुत से उदाहरण देकर अभिभावकों को छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन के लिए संदेश दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनोज कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। निर्णायक के एन आई टी के मैकेनिकल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वरुण सोनकर तथा  डॉ संजय कुमार ने सफल कार्यक्रम और उत्कृष्ट मॉडल प्रतिभा के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एस के प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल  सुल्तानपुर के छात्र अनंत वर्मा, द्वितीय स्थान के एन आई सी करौंदिया की छात्र अभिषेक द्विवेदी, तृतीय स्थान के एन आई सी, लाल डिग्गी की छात्र शिवांग चतुर्वेदी को प्राप्त हुआ। जी आई सी सुल्तानपुर के छात्र आयुष यादव तथा हनुमत इंटर कॉलेज के  छात्र प्रतीक श्रीवास्तव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण  जीआईसी सुल्तानपुर के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी ने किया और विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता राय साहब यादव ने अधिकारियों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।जिला समन्वयक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार को क्रमशः रू 5000, 3000  व 2000 साथ दो  ₹1000–1000 के सांत्वना पुरस्कार के साथ, समस्त प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। प्रथम 15 स्थान तक चयनित विज्ञान मॉडलों को निर्धारित तिथि पर मंडल स्तरीय प्रदर्शनी के लिए अयोध्या में प्रतिभाग करने के लिए निर्देशित किया जाएगा। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रवक्ता रामकृष्ण मिश्रा, अमित अवस्थी, इंदू, सुमन मौर्य, पूनम, शालिनी सिंह,   दीपक सोनी, पंकज सिंह, दिवाकर मिश्र तथा भारी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, शिक्षिका तथा विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

कोई टिप्पणी नहीं