ब्रेकिंग न्यूज

ओवरलोड ट्रक पास कराने वाले अफसरों पर बड़ा एक्शन , 4 जिलों में FIR दर्ज


लखनऊ यूपी 
में ओवरलोड ट्रक को पास करने के नाम पर परिवहन व खनन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के सिंडिकेट का भंडाफोड़ हुआ। इस मा्मले में UP STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ समेत 4 जिलों में FIR दर्ज कराई है। UP STF ने लखनऊ, फतेहपुर, उन्नाव और रायबरेली में एक साथ छापेमारी करते हुए इस पूरे सिंडिकेट का खुलासा किया है।  जिसके बाद इस मामले में ARTO  से लेकर खनन अधिकारियों तक के खिलाफ ओवरलेड ट्रकों को पास कराने की शिकायत दर्ज कराई गई हैं। UP STF ने लखनऊ के मड़ियांव, फतेहपुर के थरियांव, उन्नाव की शहर कोतवाली और रायबरेली की लालगंज कोतवाली में ARTO खनन अधिकारी उनके गनर और ड्राइवर पर नामजद FIR दर्ज कराई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में ARTO  PTO समेत 9 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। जबकि फतेहपुर में खनन अधिकारी  समेत 6 लोगों पर नामजद FIR हुई हैं।  रायबरेली के लालगंज में ARTO फतेहपुर  समेत 11 लोगों पर FIR की गई है। इन जिलों में करोड़ों रुपये की वसूली के खेल का पर्दाफाश हुआ है बताया जा रहा है कि इन इलाकों में ओवरलोड ट्रक को पास करने के नाम पर दलाल 7000 रुपये तक वसूलते थे।  इनमें 5000 रुपये RTO और खनन विभाग को मिलते थे। जिसके बाद बालू मौरंग से लदे ओवरलोड ट्रक पास हो जाया करता थे।  एक बार पैसा जमा होने के बाद कहीं पर ऐसे वाहनों की चेकिंग नहीं होती थी।

कोई टिप्पणी नहीं