ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन


सुलतानपुर रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाता है।जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में रचनात्मक विकास के लिए हर विद्यार्थी को इस तरह का प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करना चाहिए। यह बातें क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहीं।  वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित कर रहे थे।

समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कहा कि समाज के सामने प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित हों इसलिए महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को विभिन्न तरह के रचनात्मक कार्यों से जोड़ता रहता है। चाहे कुंभ मेला हो या रेल आपदा राणा प्रताप महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स ने हर जगह अपनी भूमिका निभाई है। प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर हमें मूल्यों से जोड़ते हैं। जीवन जब मूल्य आधारित होगा तभी हम शिक्षित दिखेंगे ।

संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि स्वागत रेंजर्स प्रभारी डॉ वीना सिंह व आभार ज्ञापन रोवर्स प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें टेंट , पिरामिड, आकस्मिक चिकित्सा,एकांकी आदि शामिल रहे। मानस श्रीवास्तव को वेस्ट रोवर और दिव्यांशी मिश्र को वेस्ट रेंजर का पुरस्कार दिया गया। खेल में माधुरी को प्रथम मुस्कान को द्वितीय तथा रंगोली में अंजली को प्रथम और शगुन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। लेखन में मधु प्रथम अमित कुमार द्वितीय और सायमीन तृतीय रहीं। टेंट में परोपकारी टोली की लीडर शुभांगी ने प्रथम कमल टोली की अलंकृता ने द्वितीय तथा कोयल टोली की श्वेता यादव ने तृतीय पुरस्कार ग्रहण किया। प्रशिक्षक महेंद्र कुमार वर्मा सुमित कुमार शर्मा व कविता वर्मा को महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह, आइक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर इन्द्रमणि कुमार, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह समेत समस्त शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं