ब्रेकिंग न्यूज

काशी के घाटों पर जगमगाएंगे 25 लाख दीप


लखनऊ काशी नगरी आज देव दीपावली के अवसर पर दुल्हन की तरह सजेगी गंगा के दोनों तटों पर कुल 25 लाख दीये जलाकर श्रद्धालु देवताओं के स्वागत की तैयारी कर रहे हैंगंगा पार के किनारे पर भी लगभग 3 लाख दीपों से अलौकिक दृश्य तैयार किया जाएगा।वाराणसी में पुलिस ने 2 पहिया और4 पहिया वाहनों के लिए 18 पार्किंग स्थल तय किए हैं।

टाऊनहाल, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज,गोदौलिया मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग,पीडीआर मॉल, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ,चौकाघाट आईटीआई कॉलेज,बेनियाबाग पार्किंग, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान सामने घाट पुल के नीचे आयुर्वेद कॉलेज सहित जजेज कंपाउंड में वाहन खड़ा कर सकेंगे।वाराणसी के देव दिवाली महोत्सव में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और नमो घाट पर जलाएंगे देव दिवाली का पहला दीप।

दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम शाम 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 45 मिनट तक सभी घाटों पर एक साथ दीप जल उठेंगे पूरा बनारस सुनहरी रोशनी में जगमगा उठेगा तो वहीं गंगा आरती की मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र बना देगीसुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है और स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं दोपहर बाद से घाटों  पर दीपों की सजावट और आरती की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाएंगी इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैंताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस दिव्य उत्सव का आनंद ले सकें।

कोई टिप्पणी नहीं