चुनार स्टेशन पर बड़ा हादसा
लखनऊ मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। रेल लाइन पार करते समय हावड़ा-कालका मेल ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा के शव क्षत-विक्षत हो गए जिन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। GRP और RPF के जवानों ने शवों के टुकड़े इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।सोनभद्र की ओर से आने वाली गोमो-प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब सवा नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। उसमें सवार श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए चुनार आए थे। प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरने के बाद वह विपरीत दिशा में प्लेटफार्म नंबर 3 की ओर जाने के लिए रेल लाइन पार करने लगे।इसी दौरान थ्रू जा रही कालका मेल की चपेट में आ गए। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई। GRP व RPF मृतकों की पहचान कराने में जुटी है।रेलवे स्टेशन चुनार पर सुबह सवा नौ बजे यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। उसी समय प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रहे कालका मेल की चपेट में आ गए। सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आ रहे थे। अब तक 6 लोगों के ट्रेन से कटकर मौत की बात सामने आई है। मौके पर ASP जांच पड़ताल करने के लिए पहुंच गए है।

कोई टिप्पणी नहीं