UP - SIR 2.0 अभियान शुरू, घर-घर जाएंगे BLO
लखनऊ तमाम तरह के वाद और विवाद के बीच चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दूसरे चरण की मंगलवार 4 नवंबर 2025 से शुरुआत कर दी है।इलेक्शन कमीशन ने यूपी से इस कैंपेन को प्रारंभ किया है। इस बार इसका थीम वाक्य शुद्ध निर्वाचक – मजबूत लोकतंत्र रखा गया है। इस अभियान का उद्देश्य वोटर लिस्ट को दुरुस्त करना है। जैसे यदि किसी वोटर की मौत हो चुकी है या वे निर्धारित चुनाव क्षेत्र से पलायन कर चुके हैं या फिर किसी मतदाता के पास 2-2 वोटर आई-कार्ड हैं तो उसमें सुधार किया जाएगा।बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले SIR अभियान चलाया गया था। विपक्षी दलों ने इसकी कड़ी आलोचना की थी और वैलिड वोटर्स के नाम काटने तक के आरोप चुनाव आयोग पर लगाए गए थे।हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।दूसरी तरफ यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। जहां इसपर सुनवाई चल रही है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार इस अभियान में बूथ स्तर अधिकारी 4 दिसंबर तक हर घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन कर उसे अपडेट करेंगे। BLO प्रत्येक मतदाता को दो प्रतियों में पूर्व-प्रिंटेड फार्म उपलब्ध कराएंगे और उन्हें भरने में मदद करेंगे। मतदाताओं से कहा गया है कि वे दोनों प्रतियों पर हस्ताक्षर कर हालिया फोटो लगाकर फार्म जल्द से जल्द BLO को सौंप दें। इसके अलावा मतदाता यह फार्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। https://voters.eci.gov.in वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड किए जा सकते हैं।किसी भी जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 या 1800-180-1950 पर संपर्क किया जा सकता है।निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रारूप 9 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक लोग दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन दावों की सुनवाई और निस्तारण 9 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच होगा।अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि यह विशेष पुनरीक्षण आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ताकि कोई नाम छूटे या गलत न हो और लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत बने।

कोई टिप्पणी नहीं