ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण‘ होने के उपलक्ष्य में नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में ‘वंदे मातरम्‘ कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन


सुल्तानपुर शासन  द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण‘ होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य  शैलेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति व जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में ‘वंदे मातरम्‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने जिलाधिकारी का जिला विकास अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी  का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।   

 राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण‘ होने के उपलक्ष्य में केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की संगीत टीम द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्‘ का लयबद्ध सुमधुर गायन सभी उपस्थित अधिकारियों व छात्र/छात्राओं के साथ सामूहिक रूप से किया । राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150  वर्ष पूर्ण होने तथा उसके राष्ट्रीय महत्व व स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान पर ‘विचार गोष्ठी‘ का आयोजन किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीसी एनआरएलएम के.डी. गोस्वामी द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के ऐतिहासिक यात्रा व राष्ट्रीय महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उक्त     विचार गोष्ठी में अतिरिक्त जिला कृषि रक्षा अधिकारी तारकेश्वर द्वारा वंदे मातरम् गीत का मातृभूमि से जोड़ते हुए उसके राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् पर आधारित सुमधुर गायन प्रस्तुत किया। केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा तथा विकास भवन के कर्मचारी उर्दू अनुवादक मोहतमिम अंसारी द्वारा देशभक्ति पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया ।      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधान परिषद सदस्य द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता को बनाएं रखने में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का विशेष योगदान है, उन्होंने उपस्थित सभी से अपील किया कि वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के मूल्यों व आदर्शों को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखना चाहिये तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देना चाहिये। कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व उपस्थित सभी अधिकारियों, छात्र/छात्राओं का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को प्रेरणादायी बताते हुए उसके मूल्यों व आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिये।   तत्पश्चात् मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य  शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सम्मान में आयोजित रैली का कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली में राजकीय इण्टर कॉलेज सुलतानपुर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की छात्र/छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त रैली कलेक्ट्रेट परिसर से तिकोनिया पार्क होते हुए पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई।  

कोई टिप्पणी नहीं