ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का सीएमओ ने किया निरीक्षण


 सुल्तानपुर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अन्तर्गत आयोजित शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य  केन्द्र कुड़वार का निरीक्षण किया । इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जाँच, दवा वितरण और साफ-सफाई समेत सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय पंजीकृत 48 मरीजों में 10 गर्भवती महिलाओं की जाँच की गई जिसमें 2 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला की पहचान की गई।

निरीक्षण के दौरान डा० भारत भूषण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार प्रभारी अधीक्षक डा० वेदान्त को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं के निःशुक्ल स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार की सुविधा प्रदान किया जाय व उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की पहचाने करने और उनका विशेष देख-भाल किये जाने पर जोर दिया जाय। ताकि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने एवं शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं