ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़


लखनऊ प्रतापगढ़ जिले में तीन करोड़ की ड्रग्स व कैश बरामद ।जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा की पत्नी रीना समेत पांच गिरफ्तार 24 घंटे चली नोट गिनती।प्रतापगढ़ पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मानिकपुर थाना पुलिस ने करीब 2 करोड़ रुपये नकद और एक करोड़ की कीमत का गांजा व स्मैक बरामद किया है। इस कार्रवाई में गिरोह की सरगना रीना मिश्रा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।जबकि गिरोह का संचालन जेल में बंद माफिया राजेश मिश्रा कर रहा था। बरामद कैश की गिनती में पुलिस को पूरे 24 घंटे लग गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि राजेश मिश्रा जेल के अंदर से ही अपने गिरोह को ऑपरेट कर रहा था। उसकी पत्नी रीना मिश्रा बाहरी नेटवर्क संभालती थी और स्मैक व गांजे की आपूर्ति का पूरा कारोबार देखती थी। रीना मिश्रा को पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकदी और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है।दो करोड़ कैश एक करोड़ का गांजा और स्मैक बरामद।मानिकपुर कोतवाल नरेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी के दौरान घर से 2 करोड़ से अधिक रुपये की नकदी और करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक और गांजा बरामद किया। पुलिस ने जब्त किए गए पैसों को गिनने में पूरे 24 घंटे लगाए। यह कार्रवाई प्रतापगढ़ जनपद में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है।ASP पश्चिमी बृजनंदन राय और CO कुंडा अमरनाथ गुप्ता के निर्देशन में मानिकपुर पुलिस ने मुनदीपुर इलाके में छापा मारा। छापेमारी के दौरान गिरोह के अन्य चार सदस्य भी गिरफ्तार किए गए। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में ड्रग्स, मोबाइल फोन, बैंक दस्तावेज और संदिग्ध खातों के रिकॉर्ड जब्त किए हैं।सूत्रों के अनुसार, माफिया राजेश मिश्रा और उसकी पत्नी रीना मिश्रा की करीब 3 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां पहले ही प्रशासन द्वारा कुर्क की जा चुकी हैं। अब नए खुलासे के बाद पुलिस इस ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य राजनेताओं और कारोबारियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक  बोले शामिल हर व्यक्ति पर होगी कठोर कार्रवाई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर जुड़ी हर कड़ी की जांच होगी और ड्रग्स सप्लाई चेन में शामिल सभी व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं