ब्रेकिंग न्यूज

UP में शुरू हुई शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया


लखनऊ प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से खाली पदों पर चयन के लिए आवेदन मांग लिए हैं। इसके तहत 1262 शिक्षकों व 255 प्रधानाध्यापकों के खाली पदों पर भर्ती प्रस्तावित है।बेसिक शिक्षा निदेशक  की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एडेड जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 से चल रही है। इसका संशोधित परीक्षा परिणाम 6 सितंबर 2022 में जारी किया गया था। इस क्रम में उत्तीर्ण अभ्यर्थी 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित वेबसाइट आवेदन करेंगे।उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर 3 नवंबर से आवेदन पत्र का प्रारूप, विस्तृत दिशा-निर्देश, समय सारिणी व अन्य विवरण उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी इसके अनुसार ही आवेदन करें। जानकारी के अनुसार 2022 में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यह मामला हाईकोर्ट में चला गया था। वहां से इसके निस्तारित होने के बाद अब विभाग ने आवश्यक प्रक्रिया शुरू की है। वहीं 4 साल से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अशासकीय सहायता प्राप्त  माध्यमिक विद्यालयों में सीधी भर्ती के 31 मार्च 2026 तक के संभावित खाली पदों की सूचना सभी जिलों से मांगी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक  ने कहा है कि इन पदों को शामिल करते हुए खाली पद जिनका अधियाचन चयन आयोग को भेजा जाना है कि सूचना समय से उपलब्ध कराई जाए। वहीं उन्होंने सभी को सीधी भर्ती के पदों को अधियाचन में शामिल करने का 2 दिन में प्रमाण पत्र भी मांगा है।

कोई टिप्पणी नहीं