सुल्तानपुर में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर आयोजित होगें विविध कार्यक्रम
सुल्तानपुर शासन के निर्देशानुसार जनपद में 31 अक्टूबर 2025 को स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में भव्यता के साथ मनाये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कल आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती को लेकर शासन द्वारा सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार सभी विभाग कार्यक्रमों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। जनपद में राष्ट्रीय एकता के संदेश को फैलाने के लिये सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन सुलतानपुर से ‘रन फॉर यूनिटी‘ का आयोजन कल दिनांक 31.10.2025 को प्रातः में किया जायेगा। उन्होने बताया है कि 31 अक्टूबर को प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी व रैली निकाली जायेगी। इसके साथ ही विद्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित भाषण प्रतियोगिताए निबंध लेखन आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां पूर्ण करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को भव्यता के साथ मनाया जाने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं