ब्रेकिंग न्यूज

सेक्स रैकेट का खुलासा , डिमांड पर विदेशी युवतियां


जहां ग्राहकों की डिमांड पर देशी ही नहीं बल्कि विदेशी लड़कियों को देह व्यापार के लिए बुलाया गया था।विदेशी युवतियां रशियन बताई जा रही है।जिनके कमरे के बाहर कस्टमर इंतजार करते थे। जब इसकी भनक पुलिस को हुई तो बिना देरी के होटल में रेड डाल दी। फिर जो हुआ होटल में हड़कंप मच गया। मामला वाराणसी के छावनी इलाके का है।

जहां बीते  बुधवार को एक होटल में DCP  , ADCP  के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का एक बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक होटल में कुल 6 युवतियां थी जिन्हें देह व्यापार के लिए बुलाया गया था।4 देशी और 2 विदेशी मगर जो 2 विदेशी होटल से भागने में कामयाब हो गई।4 को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस के मुताबिक दूसरे तल के कमरे में 2 विदेशी युवतियां मौजूद थी जो अंदर से गेट बंद किए हुए थी। काफी देर पुलिस गेट खुलने का इंतजार करती रही मगर जब नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया।मगर अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। जब पुलिस ने अंदर चेक किया तो कमरे की खिड़की खुली हुई थी।जिसके बाद पास के CCTV को चेक किया गया।जिसमें दिखा कि दोनों विदेशी युवती होटल के पड़ोस में बने एक छत पर कूदकर भाग निकलने में सफल रहीं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जो 2 विदेशी युवतियां फरार है वह रशियन है। होटल मालिक, मैनेजर, होटल के मैनेजर समेत अन्य को नामजद किया गया

कोई टिप्पणी नहीं