ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 भारत भूषण की उपस्थिति में जिला स्वास्थ्य समिति, (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रगति, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की प्रगति, महिला नसबन्दी, आशा द्वारा आईडी निर्माण, मैटरनल डेथ, टी.बी. केस डिडक्शन, क्वालिटी इंश्योरेंस, मेडिकल मोबाइल यूनिट, एच.आई.वी. टेस्ट, सी.एच.ओ. अटेंडेंस, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, मेडिकल उपकरण की खरीद आदि कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गयी।    उक्त समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वच्छता साफ-सफाई व भोजन की उपलब्धता आगामी ठंड के दृष्टिगत सभी बेडों पर ब्लैंकेट आदि की उपलब्धता बेडशीट की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी अधीक्षक के माध्यम से सुनिश्चित करायें। उन्होंने डिप्टी सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी का रोस्टवार निरीक्षण कर जॉच आख्या अवश्य उपलब्ध करायें।    उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति समीक्षा के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित किया कि जिन-जिन विकास खण्डों की प्रगति धीमी है वे आज ही जिला अस्पताल में सम्बन्धित एमओआईसी के साथ बैठकर कार्ड का निर्माण कराना सुनिश्चित करें, जिससे जनपद की रैंक में सुधार हो सके।  जनपद की रैंक प्रदेश में औसत से कम होने पर सम्बन्धित से कारण पूछा गया, तो उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण का लक्ष्य बढ़ जाने के कारण रैंक प्रभावित हुई है कार्य में प्रगति लाते हुए अगले माह इसे सही कर लिया जायेगा।  इसी प्रकार फायर आडिट समीक्षा के दौरान दोस्तपुर की प्रगति धीमी होने पर सम्बन्धित को निर्देशित किया कि आडिट कराना सुनिश्चित करें। ई-कवच समीक्षा के दौरान डाटा इन्ट्री के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि समस्त स्टाफ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कर डाटा इन्ट्री सही करायें।  जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ब्लाकवार समीक्षा के दौरान जिन ब्लाकों की प्रगति विभिन्न पैरामीटर पर औसत से कम है, उन्हें प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक से पहले सभी लक्ष्य के सापेक्ष अपनी प्रगति लायें।

कोई टिप्पणी नहीं