ब्रेकिंग न्यूज

वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी ने कहा संविदा सफाई कर्मियों को मिलेगा 35-40 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती के मौके पर वाल्मीकि समाज के लोगों से कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है। आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। उन्होंने संविदा सफाई कर्मियों को खुशखबरी देते हुए कहा कि अब आउटसोर्सिंग कंपनियां नहीं बल्कि सरकार का कारपोरेशन सीधे आपके बैंक खाते में पैसा देगा।

दुर्भाग्य से यदि किसी सफाई कर्मचारी के साथ दुर्घटना हो जाती है तो उनके परिवार को 35-40 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए बैंकों से बात करेंगे।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में सीएम योगी ने कहा कि वाल्मीकि ने रामायण में यह भी बताया कि राम ही साक्षात धर्म हैं। मानव समाज भगवान वाल्मीकि का कृतज्ञ है। उन्होंने अपील की कि महर्षि वाल्मीकि का चित्र हर घर में होना चाहिए। भारत के देवतुल्य ऋषियों की परंपरा ने सभी कालखंड में समाज का मार्गदर्शन किया है। रामायण कालखंड में महर्षि वाल्मीकि महाभारत के समय महर्षि वेदव्यास मध्यकाल में सद्गुरु रविदास और आजादी की लड़ाई के समय बाबा साहेब ने समाज का मार्गदर्शन किया। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग श्रीराम को गाली देते हैं। वे भगवान वाल्मीकि का अपमान करते हैं। भगवान वाल्मीकि का अपमान करने वाले भगवान राम का भी अपमान करते हैं। उन्होंने वोटबैंक के नाम पर जाति का सहारा लेने वालों पर हमला किया। सीएम योगी ने कहा कि विपक्षी कहते थे कि राम-कृष्ण हुए ही नहीं हैँ। इन्होंने महर्षि वाल्मीकि के प्रकट उत्सव पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया। भगवान श्रीकृष्ण के अवतार को प्रश्नचिह्न के घेरे में रखने के साथ महर्षि व्यास को भी घेरे में रख दिया। अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण महर्षि वाल्मीकि के नाम पर किया। तब भी सपा ने विरोध किया। सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज से कहा कि बच्चों को पढ़ाइए स्कूल भेजिए। वे योग्य होंगे तो समाज में नेतृत्व प्रदान करेंगे। कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। परिवार के अभिभावक के रूप में मां बच्चे की गंदगी साफ करती है। आप समाज में उसी भूमिका में रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं