छांगुर और गैंग पर UP ATS का शिकंजा
बलरामपुर में चल रहे अवैध धर्मांतरण रैकेट को लेकर आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP ATS) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। UP ATS ने इस मामले में आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके 5 करीबियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।चार्जशीट में छांगुर के अलावा उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन, कोर्ट कर्मचारी राजेश उपाध्याय, रशीद, सबरोज और शहाबुद्दीन के नाम शामिल हैं।इन सभी पर अवैध धर्मांतरण आपराधिक साजिश, विदेशी फंडिंग, SC/ST एक्ट और अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जांच में सामने आया है कि छांगुर और उसकी टीम ने विदेशों से फंडिंग मंगवाकर बलरामपुर और आसपास के इलाकों में करोड़ों की संपत्तियां खरीदीं। इस फंडिंग में नीतू और उसके पति नवीन तथा छांगुर का बेटा महबूब भी शामिल थे।ATS पहले ही इन दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। अब तक कुल 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। अन्य संदिग्धों की जांच जारी है।ATS की जांच में यह भी सामने आया कि छांगुर इस्लामिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिंदू और सिख समुदाय के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराता था। उसका मकसद एक बड़ी इमारत में आतंकी ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करना था।जांच के अनुसार उनका उद्देश्य देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर कर शरिया कानून लागू करना था। इसके लिए लड़कियों का विशेष रूप से टारगेट किया जाता था और धर्मांतरण के बदले लाखों रुपए तक दिए जाते थे। राजेश उपाध्याय जो CJM कोर्ट में कर्मचारी है पर जमीनों की खरीद-फरोख्त में मदद करने का आरोप है।
कोई टिप्पणी नहीं