ब्रेकिंग न्यूज

लखनऊ सहारा शहर पर LDA का कब्जा


लखनऊ एक लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद का पटाक्षेप हो गया है। लखनऊ नगर निगम ने गोमतीनगर के विपुल खंड में फैले सहारा शहर पर अपना कब्जा कर लिया है। जिससे सहारा इंडिया समूह का लगभग 3 दशकों का कथित स्वामित्व हमेशा के लिए समाप्त हो गया।यह कार्रवाई लीज की शर्तों के गंभीर उल्लंघन के कारण की गई है।

इस 170 एकड़ के विशाल क्षेत्र को अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मारक स्थल बनाने की योजना हैसाथ ही यहां मंत्री आवासों का निर्माण भी प्रस्तावित हैसहारा शहर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ था जब लखनऊ नगर निगम ने सहारा इंडिया हाउसिंग लिमिटेड को लगभग 170 एकड़ सरकारी भूमि लीज पर आवंटित की थी यह लीज 30 वर्षों के लिए थी जिसका मुख्य उद्देश्य आवासीय कॉलोनी और ग्रीन बेल्ट विकसित करना था हालांकि समूह पर आरोप है कि उन्होंने इन शर्तों का पालन नहीं किया और इसके बजाय एक आलीशान महल खड़ा कर दिया जिसमें सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के परिवार का निवास भी शामिल था नगर निगम ने 1997 में ही लीज को रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया थालेकिन कानूनी विवादों के कारण मामला अदालतों में उलझा रहा.सुप्रीम कोर्ट से सहारा समूह को कोई राहत न मिलने के बाद नगर निगम ने 11 सितंबर 2025 को औपचारिक रूप से कब्जा ले लिया इसके बाद समूह को 3 दिन की मोहलत दी गई थी जो समाप्त होने पर 6 अक्टूबर को पूर्ण सीलिंग की कार्रवाई की गई भारी पुलिस बल के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने संपत्ति के गेटों और चारदीवारियों पर अपने बोर्ड लगाएकर्मचारियों को बाहर निकाला और वहां मौजूद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया एक अधिकारी ने बताया यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है सहारा समूह ने लीज शर्तों का उल्लंघन किया जिससे सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग हुआइस कब्जे से उत्तर प्रदेश सरकार के एक पुराने सपने को बल मिला है पिछले 4 वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश जारी थीलखनऊ को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले वाजपेयी जी के सम्मान में यह स्मारक यहां बनाना एक सटीक निर्णय माना जा रहा है नगर निगम के अनुसार सहारा शहर के 130 एकड़ हिस्से पर स्मारक का निर्माण होगा जबकि शेष 40 एकड़ पर मंत्री आवास विकसित किए जाएंगेलखनऊ विकास प्राधिकरण(LDA) ने भी इसी क्षेत्र के 70 एकड़ पर अपना कब्जा मजबूत किया है।

कोई टिप्पणी नहीं