ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन,शहर में निकली राम शोभा यात्रा


सुल्तानपुर जनपद में गुरुवार शाम विजयादशमी के अवसर पर राम शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान राम और रावण के बीच प्रतीकात्मक युद्ध हुआ। यात्रा गभड़िया स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई और हजारों की भीड़ ने 'जय श्रीराम' के नारे लगाए।जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह अपने परिवारों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष एवं केंद्रीय दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारी प्रवीण अग्रवाल ने उनका स्वागत किया।

जिलाधिकारी कुमार हर्ष जींस पर कुर्ता पहनकर मेले में पहुंचे, जिसकी काफी चर्चा रही।विजयादशमी के अवसर पर पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों का आयोजन किया गया, जिससे उत्सव का माहौल बन गया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

हालांकि, भारी भीड़ के कारण कुछ समय के लिए अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसे स्थानीय प्रशासन ने बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियंत्रित किया।मेले में लगे झूले, खाने-पीने के स्टॉल और स्थानीय हस्तशिल्प की दुकानों ने लोगों को आकर्षित किया। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन को देखने पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले तैयार किए गए थे, जिनके दहन के बाद भव्य आतिशबाजी की गई।इस अवसर पर एसडीएम सदर बिपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, कोतवाल धीरज कुमार, सरदार बलदेव सिंह, हाजी मोहम्मद इलियास, अनिल द्विवेदी, राजदेव शुक्ला, अफ्तार अहमद और दिनेश चौरसिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं