रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत,2 साल बाद खुलासा
लखनऊ हरदोई जिले में रॉन्ग नंबर से शुरू हुई प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ। युवक ने प्रेमिका को मार डाला। 2 साल बाद शादीशुदा प्रेमिका का कंकाल मिला है। पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि आरोपी की तलाश की जा रही है।एक अंजान कॉल के साथ शादीशुदा सोनम (30) की मसीदुल नाम के युवक के साथ शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। वह पति का घर छोड़कर मसीदुल के साथ चली गई।
कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद हुआ। प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। 2 साल पहले हुए इस हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। प्रेमी के भाई व पिता को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया। पुलिस प्रेमी की तलाश कर रही है। संडीला के सरॉय मारूफपुर निवासी गंगाराम ने 6 अगस्त 2023 को संडीला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि उसकी बहू सोनम बाजार गई थी और वापस नहीं आई। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। 2 साल के दौरान 6 विवेचक बदले लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ी।ASP पूर्वी के मुताबिक CO संडीला को 12 जून को इस मामले की जांच के निर्देश दिए गए। सोनम के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। इससे मिले सुरागों के आधार पर माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर निवासी मसीदुल के मोबाइल की भी डिटेल निकलवाई गई। अहम सुराग मिलने पर मंगलवार को मसीदुल के भाई समीदुल और पिता अयूब को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक दिन मसीदुल कहीं फोन कर रहा था। गलती से सोनम का नंबर लग गया। दोनों में बात हुई। फिर दोनों में अक्सर बातें होने लगीं। 6 अगस्त 2023 को मसीदुल सोनम को लेकर दिल्ली चला गया। वहां विवाद होने पर दोनों गांव लौट आए। गांव का माहौल खराब होने की बात कहकर सोनम फिर विवाद करने लगी। 8 अगस्त की रात मसीदुल, समीदुल और अयूब ने मिलकर सोनम की हत्या कर दी और शव गांव के बाहर कुएं में फेंक दिया।अयूब व समीदुल को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं से सोनम का कंकाल बरामद हुआ। सोनम के कपड़े, सैंडल और हेयर क्लिप मिली। पति शशिचंद्र ने कपड़ों से सोनम की शिनाख्त की। ASP ने बताया कि समीदुल और उसके पिता अयूब को गिरफ्तार किया गया है। मसीदुल को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।यह भी कहा जा सकता है कि विवेचकों ने बहुत गंभीरता से घटना की विवेचना नहीं की। ज्यादातर विवेचक मानते रहे कि महिला अपनी मर्जी से किसी के साथ गई है और अब तक शादी कर साथ रहने लगी होगी। विवेचना पूरी न होने के कारण पुरानी लंबित विवेचनाओं की सूची में यह मामला टॉप टेन में आ गया तो CO को विवेचना सौंपी गई। अंततः घटना का खुलासा हो गया।पुलिस से जुड़े विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मसीदुल कहीं फोन कर रहा था। गलती से सोनम का नंबर लग गया। रांग नंबर होने की बात सामने आने पर मामला खत्म हो गया। इसके बाद कभी मसीदुल तो कभी समीदुल सोनम को फोन करने लगे। रांग नंबर से शुरू हुई बात में सोनम का दिल दोनों भाइयों से लग गया। इसके बाद सोनम मसीदुल के साथ गई और अब 2 साल बाद उसका कंकाल मिला है।
कोई टिप्पणी नहीं