दिवाली से पहले सीएम योगी का फ्री सिलेंडर का तोहफा
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार ने दिवाली से ठीक पहले लाखों परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में अहम फैसला लिया।इनमें सबसे बड़ा फैसला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने का है। दरअसल पिछले साल की तरह इस दीपावली पर भी मुफ्त LPG सिलेंडर देने का सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के करोड़ों परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा।कैबिनेट ने तय किया है कि इस बार भी दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश की 1.86 करोड़ महिलाओं को मुफ्त LPG सिलेंडर (रिफिल) मिलेगा।वहीं होली के त्योहार पर भी एक सिलेंडर रिफिल दी जाएगी। उज्जवला योजना की लाभार्थियों को ये लाभ देने के लिए कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। सरकार का दावा है कि इस कदम से त्योहारी सीजन में गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं