सुल्तानपुर में चोरी की बाइक के साथ चार चोर गिरफ्तार
सुल्तानपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लंभुआ रमेश के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। शनिवार को पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दा फाश किया है। जिसमें पिता-पुत्र समेत जौनपुर के एक समेत चार गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से 16 अलग-अलग कम्पनियो की बाइके बरामद हुई है। सीओ रमेश के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को लगातार लंभुआ कस्बे में दो बाइके चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिस पर पुलिस टीम को एक्टिव किया गया। पुलिस ने सूचनाए जमा करते हुए शाहगढ़ जंगल मोड़ के पास गैराज छापेमारी किया। जहां से हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस, अपाचे जैसी 16 बाइकें बरामद हुई हैं। पुलिस ने यहां से पिता-पुत्र देवी प्रसाद सोनकर पुत्र झगड़ू, तेज बहादुर सोनकर पुत्र देवी प्रसाद निवासी शाहगढ़ कुटिवा थाना लंभुआ, राजेंद्र सोनकर पुत्र सभाजीत सोनकर निवासी शाहगढ़ कुटिवा और जौनपुर जिले के खुटहन थाना अंतर्गत शेरपुर पथरा निवासी रोहित पाल पुत्र रमेश पाल को गिरफ्तार किया। सीओ ने जानकारी दी कि यह सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दिन में यह सब रेकी करने के बाद घटना को कारित करते। बाइक चोरी के बाद उसे गैराज पर ले जाकर वहां यहां तो चेचिस खुर्च देते या नंबर प्लेट बदलते और औने पौने दामों पर बेंच देते थे।
कोई टिप्पणी नहीं