आज 40 जिलों में बारिश का अनुमान
लखनऊ उत्तर प्रदेश में हर दिन मौसम का एक अलग रंग देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं कुछ जगहों पर बारिश की बौछारों का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने 27 सितंबर को 40 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान हैं।जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ ठीकठाक बारिश होने का अनुमान है।इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की भी स्थिति देखने को मिल सकती है।आज ललितपुर जनपद में में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।वहीं आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है।इनके अलावा हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी।प्रदेश के 40 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी चिलचिलाती गर्मी पड़ेगी।जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय होने की वजह से कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। 28 और 29 सितंबर को प्रदेश के दोनों संभागों में कहीं-कहीं बारिश होगी।
कोई टिप्पणी नहीं