ब्रेकिंग न्यूज

जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन


सुल्तानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में किया गया। इस अवसर पर  सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष  सुशील त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों/स्कूली छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित रहे। तत्पश्चात जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ  जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर किया  गया।  अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया ।

उक्त रैली में राजकीय इण्टर कालेज, महात्मा गाँधी स्मारक इण्टर कॉलेज, केश कुमार राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, रामकली बालिका इण्टर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहीं। छात्र/छात्राओं को काकोरी शहीदों के बलिदान से जुड़ी वीर गाथाओं पर आधारित व्याख्यान को पढ़कर सुनाया गया।   तत्पश्चात नवीन सभागार कलेक्ट्रेट में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर  मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लखनऊ से प्रसारित सम्बोधन को एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। संस्कृति विभाग द्वारा नियुक्त सांस्कृतिक दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चता जनप्रतिनिधिगण, अपर जिलाधिकारी (प्रशाासन) द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/शहीदों के परिजन- अरूण मिश्र, मुकेश टंडन,  वीरेन्द्र बहादुर सिंह,  चन्द्र गुप्ता,  खेतू निशा,   रेनू सिंह को काकोरी मोमेन्टो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा तिरंगा राखी  जनप्रतिनिधिगणों को तिलक लगाकर बांधी गयी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डीसी एन.आर.एल.एम. के.डी. गोस्वामी द्वारा उपस्थित समस्त छात्रों व जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगणों को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी का आलेख पढ़कर सुनाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं