10 से 18 अगस्त तक घर-घर और स्कूलों में खिलाई जाएगी फाइलेरिया दवा
सुल्तानपुर जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाना हमारा संकल्प है”— इसी उद्देश्य के तहत शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) भारत भूषण ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश और मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक के मार्गदर्शन में किया।सीएमओ भारत भूषण ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 12 लाख से अधिक लोग, बच्चों सहित, दवा का सेवन करेंगे। 10 अगस्त को घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी, जबकि 11 अगस्त को 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में दवा दी जाएगी।दवा सेवन के आवश्यक निर्देश।2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा न दी जाए।खाली पेट दवा न लें, अन्यथा रिएक्शन हो सकता है।दवा खाने के बाद उल्टी, जी मिचलाना जैसी समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया का कोई स्थायी इलाज नहीं है। हाइड्रोसील का उपचार संभव है, लेकिन हाथीपाँव का इलाज आज भी चिकित्सा विज्ञान के लिए चुनौती है। यदि दवा खाने के बाद लक्षण दिखें, तो यह संकेत है कि शरीर में फाइलेरिया के कीटाणु मौजूद हैं, और समय रहते उपचार जरूरी है।जनभागीदारी ही सफलता की कुंजी।सीएमओ भारत भूषण ने ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अभियान को सफल बनाएं, ताकि एक भी व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रहे। उन्होंने बचाव के कुछ तरीके भी बताए।घर में स्वच्छता बनाए रखें।मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें।समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें।इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसा रोग है जिसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। इसलिए दवा का सेवन ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर और स्कूलों में बच्चों को दवा देंगे।उन्होंने बताया कि जनपद के 7 विकासखंड— बल्दीराय, मोतिगरपुर, कूरेभार, कादीपुर, करौंदी कला, धनपतगंज और एक अन्य— फाइलेरिया से प्रभावित हैं।बंसीलाल ने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे अभियान के प्रचार-प्रसार में अधिक से अधिक योगदान दें, ताकि जागरूकता हर घर तक पहुंच सके।मीडिया कार्यशाला में एसीएमओ लाल, मेडिकल कॉलेज के HOD, जिला फाइलेरिया अधिकारी बंसीलाल, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।सीएमओ भारत भूषण कार्यशाला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी देते हुए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं