सुल्तानपुर में जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में ट्रांसपोर्ट नगर में गेस्ट हाउस निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
सुल्तानपुर विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में 17.63 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में गेस्ट हाउस निर्माण का भूमि पूजन/शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से विधि-विधान के साथ पूजन अर्चन कर प्रथम ईट रखकर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया । उक्त निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था निर्माण खण्ड-2 लो0नि0वि0, अयोध्या द्वारा किया जायेगा। प्रस्तावित कार्य-02 नग वी0वी0आई0पी0 सूट 04 नग वी0आई0पी0 सूट एवं 10 एक कक्षीय सूट, ग्राउण्ड फ्लोर पर वेटिंग रूम, वी0आई0पी0 वेटिंग रूम, मीटिंग हाल, एक डाइनिंग रूम एवं किचन सेट, प्रथम तल पर वेटिंग रूम, वी0आई0पी0 वेटिंग रूम, पी0ए0 आफिस, डोरमैट्री जिम एवं इन्डोर गेम्स हेतु हाल, 08 व्यक्ति की क्षमता के 02 नग गिफ्ट, आन्तरित सी0सी0 रोड, बाउण्ड्रीवाल, रेन वाटर हारवेस्टिंग बोरिंग तथा पम्प रूम सेफ्टिक टैंक, स्ट्रीट लाइट, हार्टीकल्चर एवं प्लांटेशन, 70kw सोलर प्लांट का निर्माण कार्य कराया जाना है। विधायक सुलतानपुर ने कहा कि “यह गेस्ट हाउस जिले की प्रगति का प्रतीक बनेगा। हमारा प्रयास है कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा यानी दिसंबर 2026 तक पूर्ण हो। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि उक्त कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं