ब्रेकिंग न्यूज

आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न


सुल्तानपुर आगामी त्यौहारों को लेकर कुड़वार थाने पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी सीओ सिटी  प्रशांत सिंह की अध्यक्षता में जन्माष्टमी और चेहल्लुम के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम सदर ने त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील  लोगों से की। एसडीएम सदर ने लोगों से कहा कि किसी भी कार्यक्रम करने के पहले परमिशन जरूरी है । सीओ सिटी ने कहा कि दोनों त्योहार गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है। इसको सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से शांति, आपसी भाईचारे और एकजुटता के साथ पर्व मनाने की अपील की। बैठक में प्रभारी निरीक्षक  अमित मिश्रा को निर्देशित किया  कि त्योहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में कानूनगो आरपी चौधरी एस आई अमरीश पाठक दीवान राम कुमार यादव, कांस्टेबल अभिषेक, कुड़वार  पूर्व ग्राम प्रधान नौशाद अहमद  खादर बसंतपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल सिंह, देबलपुर प्रधान गौरी शंकर यादव,गंजेहडी प्रधान हसीब खान , मडहा प्रधान राम मिलन , प्रधान राम मूरत दुबे सहित क्षेत्र के सैकड़ो संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं