यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज से
लखनऊ यूपी विधानसभा का मानसून सत्र आज 11 अगस्त से शुरू हो रहा है। ये सत्र 16 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से कई अहम विधायी मुद्दों पर चर्चा की तैयारी की गई है तो वहीं विपक्ष की ओर से भी सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी है।इस बार यूपी विधानसभा का सत्र बेहद खास होने जा रहा है। एक दिन सदन लगातार 24 घंटे तक चलेगा।जिसमें विशेष रुप से विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट पेश किया जाएगा। जिसमें सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का विजन डॉक्यूमेंट पेश करेंगे। यूपी विधानसभा का सत्र 11 अगस्त से 16 अगस्त तक चलेगा। जिसमें 15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर एक दिन का अवकाश रहेगा।13 अगस्त को सदन पूरे 24 घंटे से ज्यादा समय तक चलेगा।
इस दिन सुबह 11 बजे से सदन में चर्चा शुरू होगी जो अगले दिन 14 अगस्त तक दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इससे पहले रविवार को विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने सर्वदलीय बैठक बुलाई।जिसमें सभी दलों से सदन को चलाने में सहयोग की अपील की। इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ सहयोगी दल से ओम प्रकाश राजभर और संजय निषाद समेत अन्य नेता मौजूद रहे।वहीं विपक्षी दलों से नेता प्रति पक्ष माता प्रसाद पांडेय और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने हिस्सा लिया। यूपी विधानसभा का सत्र इस बार हंगामेदार हो सकता है। विपक्ष की ओर से सदन में सत्ता पक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की गई है।विपक्ष की ओर से बाढ़, स्कूल मर्जर, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की तैयारी की गई है।विपक्ष ने सत्र को बढ़ाने की भी मांग की और कहा कि सत्र चार दिन का होने की वजह से कई अहम मुद्दें छूट जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं