प्रेम प्रसंग में हुआ नवनीत हत्याकांड, भाई की तहरीर पर प्रेमिका के भाई-पिता पर FIR
सुल्तानपुर जिले के दलित नवनीत हत्याकांड में मृतक के भाई की तहरीर पर प्रेमिका के हत्यारे भाई और उसके पिता के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। वही पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई है कि हत्यारे ने उसे सिर में सटाकर गोली मारी जो कि गर्दन को छूती हुई पीठ में बाईं ओर जाकर फंस गई।
इस प्रकार नवनीत व शिवानी की प्रेम कहानी का एक अध्याय बंद हो गया। मामला कुड़वार के चेरे मिश्र का पुरवा मजरा भण्डरा परसरामपुर निवासी आनन्द कुमार पुत्र शंकर कोरी ने हत्या का FIR दर्ज कराया है। आनंद मृतक का बड़ा भाई है। उसकी तहरीर के अनुसार रविवार सुबह 07.30 बजे नवनीत घर से शौच के लिए गांव के बाहर गया था। जहां पर पहले से घात लगाकर गांव के ही रजनीश पुत्र शिवलाल कोरी ने नवनीत को सिर में गोली मार दिया है और वो वही गिर गया। आनंद के अनुसार नवनीत ने रजनीश की बहन शिवानी से करीब तीन महीने पहले प्रेम विवाह किया था। इसी बात से रजनीश रंजिश मानता था और इसी रंजिश के कारण उसने घटना को अंजाम दिया है। उसने पुलिस को यह भी बताया है कि मेरी बहन बीनू ने मौके से रजनीश को भागते हुये देखा है। भाई नवनीत की गोली लगने से मृत्यु हो गई। उसने यह भी आरोप लगाया कि नवनीत को रजनीश के पिता शिवलाल ने पहले भी जान से मारने की धमकी दिया था। उधर रविवार शाम पोस्टमार्टम के बाद नवनीत का शव घर पहुंचा तो प्रेमिका प्रेमी के शव को देखकर बेहोश हो गई। देर शाम शव का अंतिम संस्कार किया गया।इस मामले में एसओ अमित मिश्रा ने बताया कि तहरीर के अनुसार केस पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं