ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में DIOS ऑफिस से प्रधान सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार , अयोध्या एंटी करपशन टीम ने पकड़ा


सुल्तानपुर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक को एंटी करपशन टीम ने रिश्वत लेते ऑफिस से रंगे हाथ पकड़ा है। मंगलवार दोपहर हुई धर पकड़ की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार निवारण टीम आरोपी थाने ले जाकर अभियोग दर्ज कराने की कार्रवाई कर रही है।

मामला कोतवाली नगर स्थित जीआईसी फील्ड में बने डीआईओएस ऑफिस का है। जहां मंगलवार दोपहर अयोध्या से आई एंटी करपशन टीम ने प्रधान सहायक अजय यादव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने जैसे ही उसे दबोचा विभाग में अफरा तफरी मच गई। टीम उसे लेकर थाने पर गई है।बताया जा रहा है कि आरोपी अजय यादव जीपीएफ पटल पर कार्यरत था। एक कर्मचारी के जीपीएफ का फंड रिलीज करने के लिए वो बार बार दौड़ा रहा था। अंत में उसने पैसों की मांग किया। जिस पर पीड़ित कर्मचारी ने अयोध्या एंटी करपशन टीम से सम्पर्क किया। उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। एंटी करपशन टीम ने जांच कराया तो आरोप सही पाया। जिस पर आज टीम ने जाल बिछा कर उसे पकड़ा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं