मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर उतर प्रदेश सरकार ने बना दिया गरीबों के लिए आशियाना
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने डालीबाग में माफिया मुख़्तार अंसारी की जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 फ्लैट्स के आवंटन की घोषणा की है। इन फ्लैट्स का निर्माण उस जमीन पर किया गया है जो पहले मुख़्तार अंसारी और उनके बेटों के नाम थी और अवैध कब्जे के कारण ध्वस्त कर दी गई थी।अब इस जमीन पर सरकार द्वारा निर्मित फ्लैट्स को आम जनता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि डालीबाग में अवैध रूप से बनाई गई इमारत को 2020 में ध्वस्त कर दिया गया था।इसके बाद इस जमीन पर सरकार ने कब्जा लिया और लगभग 2 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 72 किफायती फ्लैट्स का निर्माण शुरू किया।इन फ्लैट्स का कुछ निर्माण कार्य शेष है जिसे अगले 2 से 3 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।इन फ्लैट्स के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अगस्त 2025 में शुरू होगी ये 72 फ्लैट्स दो चार मंजिला इमारतों में बनाए गए हैं। जिनमें प्रत्येक इमारत में 36 फ्लैट्स हैं। ये फ्लैट्स विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए हैं। प्रत्येक फ्लैट की अनुमानित कीमत लगभग 4.5 लाख रुपये है जो इस क्षेत्र में किफायती आवास की मांग को पूरा करने के लिए एक आकर्षक विकल्प है।कुल परियोजना लागत लगभग 3.5 करोड़ रुपये है।LDA ने इन फ्लैट्स के आवंटन के लिए एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया शुरू की है।इच्छुक आवेदक निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं। आवेदकों को LDA की आधिकारिक वेबसाइट (registration.ldalucknow.in) पर जाना होगा। होमपेज पर “Register as Applicant” विकल्प पर क्लिक करें। विवरण भरें: आवेदन फॉर्म में नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म तिथि, और पैन कार्ड जैसे विवरण दर्ज करें। OTP सत्यापन: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें।आवेदन करने के लिए आवेदक को लखनऊ का स्थायी निवासी होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं