ब्रेकिंग न्यूज

बारिश से विवेक नगर बेहाल, कई घरों में घुसा पानी


सुल्तानपुर जिले में सुबह हुई बारिश ने नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। विवेक नगर मुहल्ले में जलभराव की गंभीर समस्या देखने को मिली। नालियों की सफाई न होने के चलते बारिश का पानी कई घरों में घुस गया, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर साल नालों की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बारिश का पानी सड़कों से होते हुए लोगों के घरों तक पहुंच गया। कई परिवार  घर से पानी निकालते रहे।आक्रोशित लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते नालियों की सफाई की गई होती, तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं होती। अब लोगों को बीमारियों का डर भी सताने लगा है।जनता ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू कराने और स्थायी समाधान की मांग की है। वहीं, नगर पालिका के जिम्मेदारों की चुप्पी अब तक सवालों के घेरे में है।लबालब हो गयी अमहट स्थित नवीन मंडी।

कोई टिप्पणी नहीं