ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर सड़क हादसा, कई लोग घायल


सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास पर स्थित बेदूपारा गांव के पास मनभावन ढाबा के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी। राहगीरों व ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।हादसे की सूचना पाकर कोतवाली लंभुआ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना किन वाहनों के बीच हुई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार वाहन ने अचानक सामने से आ रहे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैफिक हटाकर सड़क को सुचारु करवाया है। 

कोई टिप्पणी नहीं