ब्रेकिंग न्यूज

ग्रामीणों ने लगाया रोड नहीं तो वोट नहीं वाला पोस्टर

 


देश को आजादी मिले भले ही 77 वर्ष बीत गए हो मगर आज भी कई ऐसे गांव हैं।जहां के रहवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए मोहताज हैं। कांग्रेस पार्टी का गढ़ कही जाने वाली अमेठी में एक ऐसा गांव है। जहां आज तक ग्रामीणों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुई। विकास के दावों की पोल खोलते ग्रामीण जो आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।अमेठी जनपद तहसील एवं ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नुवावां के गांव सैदपुर के लोगों ने 3 दिन पूर्व गांव में "रोड नहीं तो वोट नहीं" का बैनर लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया।ग्रामीणों का कहना था कि नेताओं जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के द्वारा अभी तक सिर्फ वादे ही किए गए लेकिन जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए खुद ही आपस में चंदा एकत्रित कर ईंट बिछाते हुए खड़ंजे का निर्माण कार्य शुरू कर । शर्म की बात तो यह है कि इसके बाद भी न तो नेता जी पहुंचे और न ही PWD अधिकारियों ने ग्रामीणों की सुध ली। ग्रामीण गांव में ही बैनर लगाकर 3 दिनों तक धरना प्रदर्शन करते रहे। मगर ग्रामीणों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगी।गांव के लोगों ने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या सड़क की है जो पूरी तरह से जर्जर और कीचड़ से सनी हुई है। जिस वजह से आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी रास्ते से बच्चे बुजुर्ग गर्भवती महिलाएं और मरीजों को भी आ जाना पड़ता है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि। प्रतिकूल परिस्थिति में गर्भवती महिलाओं और मरीज को कंधे पर अथवा चारपाई पर लादकर सड़क तक ले जाना पड़ता है। तब जाकर एम्बुलेंस मिल पाती है। खराब सड़क की वजह से आए सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है।जिनमें लोग घायल हो जाते हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में जल निकासी की बड़ी समस्या है।नाली बनाई ही नहीं गई है जिसके कारण जरा सी बरसात में गांव का पानी बाहर नहीं निकल पाता है।अधिक बरसात होने पर लोगों के घरों में भी पानी चला जाता है। ग्रामीणों ने कहा है क जब हमारी समस्याओं का समाधान नहीं कर दिया जाता है तब तक वह चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।अमेठी ब्लाक के खंड विकास अधिकारी  ने कहा मेरे द्वारा सैदपुर गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया आवागमन का रास्ता खराब है। कहीं-कहीं पर मरम्मत की आवश्यकता है और कहीं-कहीं पर बिल्कुल बना ही नहीं है। इसका सर्वे करवा कर एक महीने के अंदर आईडी बनवाते हुए कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं