ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण


सुल्तानपुर जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने संयुक्त रूप से नवनिर्माणाधीन मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय हलियापुर, वि0ख0 बल्दीराय का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य भवन, मिड्डे मील, बाल वाटिका, मल्टीपरपस हॉल, क्लासरूम, प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी आवास के निर्माण कार्य व प्रयुक्त निर्माण सामग्री का अवलोकन कर जायजा लिया ।  नवनिर्माणाधीन मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय हलियापुर, वि0ख0 बल्दीराय की कुल निर्माण लागत रू. 23 करोड़ 59 लाख है, जिसमें से 50 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त की गयी। कार्यदायी संस्था यू0पी0पी0सी0एल0 है। उक्त परियोजना के अन्तर्गत एक ही परिसर में प्री-प्राइमरी से कक्षा-12 तक के कुल 30 क्लासरूम, स्मार्टक्लास, रोबोटिक लर्निंग ट्रेनिंग कक्ष, लैंग्वेज, मैथ, साइंस व कंप्यूटर कक्ष, मल्टीपरपज हाल, खेल कूद का मैदान, मुख्य भवन, मिड्डे मील, बाल वाटिका, मल्टीपरपस हॉल, क्लासरूम, प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी आवास आदि का निर्माण कार्य कराया जाना है।   निरीक्षण के दौरान मुख्य भवन, मिड्डे मील, बाल वाटिका, मल्टीपरपस हॉल, क्लासरूम, प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी आवास आदि के प्लिंथ लेवल तक का कार्य पूर्ण तथा सुपर स्ट्रक्चर का कार्य प्रगति पर है। मौके पर लगभग 10 से 12 श्रमिक कार्य करते हुए पाये गये। जिलाधिकारी ने प्रयुक्त ईट, सीमेंट, सरिया आदि की लैब में गुणवत्ता जॉच हेतु सैम्पल इकट्ठा कराया । सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य मार्च, 2025 में प्रारम्भ हुआ है, जिसे मार्च, 2027 तक पूर्ण किया जाना है।  जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के जे.ई. से स्टीमेट व भौतिक स्तर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के जे.ई. को निर्देशित किया  कि प्रयुक्त निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जॉच थर्ड पार्टी से कराते हुए उसकी रिपोर्ट ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्य ससमय व गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बल्दीराय मंजुल मयंक व तहसीलदार उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं