ब्रेकिंग न्यूज

फर्जी मार्कशीट रैकेट का भंडाफोड़


नोएडा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करते हुए फर्जी मार्कशीट और डिग्री बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।थाना फेज-1 पुलिस ने जल बोर्ड सेक्टर-1 के पास से गिरोह के सरगना अभिमन्यु गुप्ता और उसके साथी धर्मेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सेक्टर-15 के एक किराए के मकान से यह पूरा अवैध कारोबार चला रहे थे
।पुलिस ने इनके ठिकाने से 68 फर्जी मार्कशीट, 7 माइग्रेशन सर्टिफिकेट, 22 रिज्यूमे, 14 प्लेन परीक्षा कॉपियां, 9 डेटा शीट, 4 फर्जी मोहरें, दो लग्जरी कारें, एक स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और प्रिंटर समेत भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं।DCP  ने बताया कि इन आरोपियों का नेटवर्क तकनीकी रूप से बहुत मजबूत था। ये लोग देशभर के अलग-अलग राज्यों के बोर्ड और विश्वविद्यालयों की नकली डिग्रियां और मार्कशीट तैयार करते थे। आरोपी बेरोजगार युवाओं, फेल छात्रों और नौकरी की अधिकतम आयु पार कर चुके लोगों को अपना निशाना बनाते थे।फर्जी डिग्रियों की कीमत 80 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक तय की जाती थी। जो ग्राहक की मजबूरी और जरूरत के अनुसार वसूली जाती थी। आरोपियों ने दस्तावेज़ों में जन्मतिथि प्राप्तांक और प्रतिशत भी ग्राहक की मांग के अनुसार बदलने की सुविधा दे रखी थी। पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट के तार अन्य शहरों से भी जुड़े हो सकते हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं