ब्रेकिंग न्यूज

एडीएम(प्रशासन)की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित


सुल्तानपुर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति (खाद्य अनुभाग और औषधि अनुभाग) की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा गतमाह की बैठक अनुपालन आख्या व विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं का विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।    बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में मिड्डे मील, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बाल विकास पुष्टाहार के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जाने तथा कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक कुल 32 नमूनें जॉच हेतु इकट्ठे किये गये हैं, जिनमे से 08 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 03 अधोमानक पाये गये हैं। इसी प्रकार टी.एच.आर. प्लान्ट से कुल-30 नमूनें एकत्रित किये गये हैं, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त होना है। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करते हुए उक्त के सम्बन्ध में समीक्षा कर ससमय कार्यवाही करें।      खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह लिये जाने वाले नमूनें के सम्बन्ध में सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि सभी के द्वारा प्रतिमाह 10 नमूनें एकत्रित किये जाते हैं। एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को छोड़कर सभी के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप नमूनें एकत्रित किये गये हैं। एडीएम(प्रशासन) द्वारा सम्बन्धित के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप नमूना एकत्रित न किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।   जनपद में दूघ, मावा, पनीर, दही तथा घी आदि के निर्माताओं/दुग्ध डेयरियों व प्रतिष्ठानों पर मिलावट आदि के सम्बन्ध में विभाग द्वारा कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा निरीक्षण के दौरान पुलिस बल उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी। इसी प्रकार खाद्य तेल, वनस्पति के नमूनें इकट्ठे किये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के 06 दुकानों पर रियूज्ड ऑयल को के.एन.पी. फर्म रायबरेली द्वारा बॉयोडीजल निर्माण हेतु एकत्रित किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।    इसी प्रकार पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग के अन्तर्गत संचालित दुकानों को लाइसेंस/पंजीकरण से आच्छाादित किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जल्द से जल्द दुकानों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।इसी प्रकार फुटकर, रेहणी पटरी वालों का निःशुल्क पंजीकरण कराने के भी निर्देश दिये गये।     इसी प्रकार औषधि अनुभाग की समीक्षा के दौरान नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम के सम्बन्ध में सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष अब तक 235 नमूनें एकत्रित किये गये, जिसमें 185 मानक के अनुरूप तथा 50 अधोमानक पाये गये। उक्त सभी विक्रेताओं को सी.सी.टी.वी. कैमरा लगवाने के निर्देश दिये गये। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सहायक आयुक्त (खाद्य)-II को निर्देशित किया गया कि समिति के सदस्यों द्वारा सुझाये गये विभिन्न बिन्दुओं को कार्यवृत्ति में शामिल कर कृत कार्यवाही की सूचना से अवगत करायें।

कोई टिप्पणी नहीं